देवास जिले के 03 चिकित्सको के अरविंदो हास्पिटल इन्दौर मे कोविड-19 पाजिटिव होने की सूचना प्राप्त होते ही उनके सम्पर्क मे आये व्यक्तियों को क्वारनटाइन करने की कार्यवाही । देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
281

देवास जिले के 03 चिकित्सको के अरविंदो हास्पिटल इन्दौर मे कोविड-19 पाजिटिव होने की सूचना प्राप्त होते ही उनके सम्पर्क मे आये व्यक्तियों को क्वारनटाइन करने की कार्यवाही

   डी.एच.आर सी. प्रबंधन द्वारा 04 अगस्त 2020 को इस कार्यालय मे एक पत्र के माध्यम से सूचित किया गया की डी.एच.आर.सी. देवास के 01 व करीम नर्सिंग होम देवास के 02 कुल-03 चिकित्सक 01 अगस्त को अरविंदो अस्पताल इन्दौर मे उपचार हेतु भर्ती हुए ।  भर्ती होने पर कोविड-19 के लक्षण पाये जाने पर तीनो चिकित्सको के जाॅच हेतु इन्दौर उक्त हाॅस्पिटल मे सैम्पल लिये गये । उक्त पत्र के अनुसार सैम्पल की रिपार्ट एक दिन पश्चात पाॅजिटिव होने से तीनो चिकित्सक अरविंदो हाॅस्पिटल मे उपचाररत है जिसकी पुष्टी हेतु अरविंदो हाॅस्पिटल प्रबंधन से दुरभाष पर सम्पर्क किया गया। जिसमें उक्त चिकित्सको का अरविंदो हाॅस्पिटल मे कोविड-19 पाजिटिव होने से उपचाररत बताया गया।ंिकंतु इस कार्यालय को अभी तक अधिकृत जाॅच रिपार्ट प्राप्त नही हुई है।

   उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,डाॅ एम.पी.शर्मा ने बताया कि डी.एच.आर.सी.देवास प्रबंधन के सूचना पत्र एवं अरविंदो हाॅस्पिटल प्रबंधन इन्दौर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त तीनो चिकित्सक के 08 परिजन, उनके सम्पर्क मेे आये 07 स्टाॅफ एवं 35 मरीजों जिनका उक्त चिकित्सको द्वारा उपचार किया गया को दल डाॅ. एस.एस. मालवीय,स्वप्निल अजनार ,राजेश दुबे को भेजकर क्वारंटाईन की कार्यवाही की गई।

उक्त चिकित्सको का सैम्पल इन्दौर मे लिया जाकर उनकी जाॅच करायी गई जिसकी अधिकृत रिपार्ट आज दिनांक तक इस कार्यालय को प्राप्त नही हुई है। उक्त तीनो चिकित्सको की अधिकृत रिपार्ट इस कार्यालय को प्राप्त होने पर इनकी बुलेटिन जारी किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here