देवास जिले के रतनपुर के वनरक्षक के अंधेकत्तल का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

0
205

पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

देवास जिले के रतनपुर के वनरक्षक के अंधेकत्तल का खुलासा 
———– 

घटना में प्रयुक्त हथियार बंदूक एवं कारतूस बरामद 

घटना दिनांक से फरार आरोपी 24 घण्टे मे गिरफ्तार

        देवास 07 फरवरी 2021/ पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि  दिनांक 04-05 फरवरी 2021 को सूचना मिली की रतनपुर के घने जंगल में वनरक्षक मदनलाल वर्मा बीट भ्रमण हेतु गये थे जो अभी तक अपने बीट मुख्यालय वापस नहीं पहुंचे है । उक्त सूचना थाना प्रभारी उदयनगर को प्राप्त हुई । सूचना मिलने के उपरांत ही थाना प्रभारी अपनी टीम को लेकर रतनपुर जंगल में पहुंचे एवं आसपास के जंगलो में सर्च किया गया सर्च के दौरान भूरिया तालाब के पास एक शव एवं मोटर साइकिल मिली शव की पहचान के उपरात पता चला की उक्त शव वनआरक्षक मदनलाल वर्मा जो कि वनरक्षक के पद पर पुंजापुरा रेंज की रतनपुर बीट में पदस्थ है । थाना प्रभारी उदयनगर श्री राजाराम वास्कले द्वारा इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना उदयनगर में अपराध क्रमांक 32/2021 धारा 302,353,186,333,34 भा.द.वि एवं 2/52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया । तत्काल अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु “ चार विशेष टीम ” का गठन किया गया टीम द्वारा मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वनरक्षक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया उक्त दोनो आरोपी छोटी तलाई के पास जंगली जानवरो के शिकार के लिए हथियार लेकर आये हुए थे जिन्हे वनरक्षक बीट भ्रमण के दौरान देख लिया और पकड़ने के लिए दौडे तो आरोपी मोहन द्वारा भारमार बंदूक से फायर कर वनरक्षक की हत्या की गई । उपरोक्त अतिरिक्त दो अन्य आरोपी भी इस घटनाक्रम में शामिल थे।
     तरीका वारदात : – वन्य प्राणियों का शिकार करने की नियत से अक्सर जंगलो में हथियार लेकर घुमते रहते है । 
       जप्तशुदा सामग्री : – एक भरमार बंदूक , तीन छरें गोलीनुमा लोहे के 04 बडे छर्रे , गोलीनुमा लोहे के 05 छोटे , 05 ग्राम बारूद 01 सावर का सिंग , 01 हिरण का सिंग बैटरी की लेड 07 टुकडे , रेतडी लोहे , परक्यूशन केप
आरोपियों के नाम : मोहन पिता रायसिंह वास्केल जाति भिलाला उम्र 40 साल नि.कटुक्या पीपरी थाना उदयनगर जिला देवास । गुलाब पिता मल्ला रावत जाति भिलाला उम्र 60 साल नि.कटुक्या पीपरी थाना उदयनगर जिला देवास । ध्यानसिंह पिता रामसिंह जाति भिलाला नि.कटुक्या पीपरी थाना उदयनगर जिला देवास । दीपसिंग पिता रामसिंह जाति भिलाला नि.कटुक्या पीपरी थाना उदयनगर जिला देवास
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( कन्नौद ) सूर्यकांत शर्मा के नेतत्व में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) राकेश व्यास एवं थाना प्रभारी उदयनगर राजाराम वास्कले तथा थाना उदयनगर की टीम द्वारा उक्त अंधेकत्ल को अल्प समय अवधि में सुझलाने में सराहनीय योगदान रहा । उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक  देवास द्वारा नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here