देवास जिले के टोंकखुर्द में कोरोना वायरस ने की एंट्री
घटना को देखते हुए टोंक खुर्द पुलिस अलर्ट
टोकंखुर्द/देवास
सुनिल चौहान
पत्रकार सम्मसखेड़ीं
टोंकखुर्द:- इंदौर,उज्जैन, देवास,हाटपीपल्या के बाद अब टोंकखुर्द में भी कोरोना वायरस ने अपने पांव जमा लिये है। टोंकखुर्द पहुंच मार्ग रोड़ पर ही ईदगाह के समीप इमरान पिता रफीक उम्र 34 वर्ष की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। फिलहाल मरीज को अमलतास अस्पताल में भर्ती किया गया है। इमरान के परिवार के 17 लोगों को भी क्वारेंटाइन करने के लिये रात 11.30 बजे अधिकारी टीम सहित टोंकखुर्द मोके पर पहुंचे और इमरान के घर को सैनिटाइज किया गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमरान इंदौर के डकाचिया की एक कम्पनी में अपनी खुद की लोडिंग ऑटो चलाता था 16 मार्च तक। इंदौर में ही काम करता रहा था।
25 मार्च को उसकी तबीयत खराब हुई । इमरान की इंदौर में ही संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है। इमरान के टच में आए लोगों की जानकारी ली जा रही हैं आशंका तो ये भी जताई जा रही हैं कि इमरान लगभग 200 लोगों से मिला चुका है ओर सभी में संक्रमण फैल चुका है जिनकी जानकारी लेना अति आवश्यक है।