देवास जिले के कृषकगण प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना में कराएं पंजीयन

0
240

देवास जिले के कृषकगण प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना में कराएं पंजीयन

किसान की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने पर प्रतिमाह मिलेगी 3000 रूपये की पेंशन

उपसंचालक सह-परियोजना संचालक (आत्मा) नीलम सिंह चौहान ने बताया की भारत सरकार ने देश के सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिये प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना नामक वृद्धा अवस्था पेंशन योजना प्रारंभ की गई है, जो कि स्वैच्छिक एवं अंशदान पेंशन योजना है।
उपसंचालककृषि ने बताया कि जिले के लघु एवं सीमान्त किसानों जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो एवं 2 हेक्टर तक खेती योग्य भूमि हो वह इस योजना में स्वयं किसान योजना के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के तहत 18 से 40 वर्ष तक के किसानों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक मासिक योगदान 55 से 200 रूपये प्रतिमाह करना होगा। इसके उपरान्त किसान की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद प्रतिमाह न्यूनतम 3000 रूपये पेंशन जीवन भर प्राप्त होगी।
उपसंचालक कृषि ने बताया कि इसके अलावा विकासखण्ड पर लोकसेवा केन्द्रों पर भी निःशुल्क पंजीयन करा सकते है। आधार कार्ड, खसरा खतौनी की नकल, 02 पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक आदि अभिलेख ले जाकर पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here