देवास जिले की अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण के लिए सुझाव/आपत्ति 28 अक्टूबर तक आंमत्रित
————
जिले के नागरिक दरों का अवलोकन वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय देवास एवं जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालयों में कर सकते हैं
———
देवास 24 अक्टूबर 2024/ वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति श्रीमती मंजूलता पटेल ने बताया कि अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य निर्धारित करने के लिए गाईड लाईन की दरों को युक्तियुक्त किये जाने एवं राजस्व हित को दृष्टिगत रखते हुए प्रचलित गाईड लाईन(मीड टर्म) के संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रस्ताव को वर्ष 2024-25 के लिए अनुमोदित किया गया है। जिले के नागरिक दरों का अवलोकन वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय देवास एवं जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालयों में कर सकते हैं एवं दरों के संबंध में अपने सुझाव/आपत्ति हो तो 28 अक्टूबर सायं 04 बजे तक वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालय में दे सकते है।