देवास– जब 90 साल की दादी ने हाइवे पर दौडाई कार ।

0
141

देवास– जब 90 साल की दादी ने हाइवे पर दौडाई कार

इस उम्र में कार चलाना सीखकर सबको चौंकाया  

देवास के बिलावली गाँव की रहने वाली है दादी

CM शिवराज सिंह ने Tweet कर दी दादी को बधाई

देवास।| कहते है  सीखने की कोई उम्र नही होती….जी हाँ आपने बुजुर्ग महिला और पुरुष को पढाई लिखाई या सिलाई कढाई करते हुए ज़रूर देखा होगा ऐसी कई खबरे देखी होगी और सुनी भी होगी लेकिन आज हम एक ऐसी बुजुर्ग दादी माँ की खबर आपको बताने जा रहे है,जिन्होंने 90 साल की उम्र में कार चलाना सीखी है और अब वो सड़को पर फर्राटेदार कार दौड़ा रही है…..

देवास -मक्सी मार्ग यानि हाईवे पर सरपट कार दौड़ाती इन महिला की उम्र है,90 साल…..जी हाँ 90 साल….90 साल की इन महिला का नाम है,रेशम बाई तँवर… रेशम बाई ने इस उम्र में कार चलाना सिखने की इच्छा जताई और उनकी इस इच्छा को पूरा किया उनके बेटे और पोता – पोतियों  ने…90 साल की रेशम बाई अपने गाँव बिलावली से देवास तक कार चलाकर खुद ले जाती है| हाइवे और गाँव में इनको कार चलाते देख लोग अब उनके इस ज़ज़्बे की दिल खोलकर तारीफ़ कर रहे है । इतना ही नही दादी के इस ज़ज़्बे की तारीफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने भी की है,और CM ने दादी के कार चलाते हुए Video पर Tweet करते हुए लिखा,कि . . . “दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here