देवास के बड़े भूमाफिया सरदार ग्रुप के कब्जे से आदिवासी की जमीन को प्रशासन ने करवाया मुक्त

0
651

देवास के बड़े भूमाफिया सरदार ग्रुप के कब्जे से आदिवासी की जमीन को प्रशासन ने करवाया मुक्त

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर देवास कलेक्टर ने बड़े भूमाफिया सरदार ग्रुप के कब्जे से आदिवासी की जमीन को प्रशासन ने करवाया मुक्त।

20 वर्षों से दादागिरी कर जमीन पर कर रखा था कब्जा

पुलिस से शिकायत करने पर हत्या कर जमीन में गाड़ देने की देते थे धमकी।

पीड़ित ने कलेक्टर और एसपी के साथ कमलनाथ सरकार को दिया धन्यवाद।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के भू माफियाओं पर कार्रवाई करने के आदेश के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को देवास के कालूखेड़ी पर स्थित आदिवासी विक्रम सिंह सिसोदिया के साढे आठ बीघा जमीन पर सरदार ग्रुप द्वारा 20 वर्षों से कब्जा कर बनाए गए पोलिट्री फॉर्म पर जेसीबी चलाकर जमींदोज किया ब। इस जमीन पर सरदार ग्रुप के सलीम, हाफिज सहित अन्य लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसको लेकर विक्रम सिसोदिया ने एसपी चंद्रशेखर सोलंकी को शिकायत की,जिस पर प्रशासन ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर बनाए पोल्ट्री फॉर्म के निर्माण को जेसीबी से जमींदोज कर कार्रवाई को अंजाम दिया । इस दौरान कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय, एसडीएम अरविंद सिंह चौहान, सीएसपी अनिल सिंह राठौर सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था। पीड़ित आदिवासी विक्रम सिसोदिया ने बताया कि करीब 20 वर्षों से साढे़ आठ बीघा बीघा ज़मीन पर सरदार ग्रुप के लोगों ने कब्जा कर रखा था। पुलिस से शिकायत करने पर धमकी देते थे कि गड्ढा खोदकर गाड़ दिया जाएगा। किसी को भी 1 लाख रुपए देकर हत्या करवा देंगे। कार्रवाई को लेकर विक्रम सिंह सिसोदिया ने कमलनाथ सरकार के साथ एसपी और कलेक्टर को भी धन्यवाद दिया। बताया जा रहा है कि विक्रम सिंह सिसोदिया 10 सालों से जमीन पर गुंडों द्वारा कब्जा करने को लेकर शिकायत की थी लेकिन सरदार ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करने की आज तक प्रशासन ने हिम्मत नहीं की थी। प्रशासन ने कार्रवाई करने के बाद विक्रम सिंह सिसोदिया के परिवार को सुरक्षा देने के साथ भू माफिया के खिलाफ जिलाबदर और रासुका की कार्रवाई करने की बात भी कही है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद आदिवासी विक्रम सिंह सिसोदिया के चेहरे पर खुशी अलग ही नजर आ रही थी साथ ही उनकी आंखें भी छलक गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here