देवास। इंदौर-भोपाल हाईवे पर सोनकच्छ में पुष्पगिरी के पास सड़क किनारे खड़े आसयर में पीछे से आ रही आयसर जा घुसी।

0
843

देवास। इंदौर-भोपाल हाईवे पर सोनकच्छ में पुष्पगिरी के पास सड़क किनारे खड़े आसयर में पीछे से आ रही आयसर जा घुसी। जिससे चालक और क्लीनर केबिन में बुरी तरह फंस गये। इधर सूचना मिलने पर 108 एम्बुेंलस, टोल टैक्स की एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को केबिन से निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया। जहां गंभीर हालत के चलते दोनों को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सोनकच्छ में पुष्पगिरी के पास एसडीओपी कार्यालय के सामने आयसर एमपी 04 जीए 6852 पक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था। मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे इंदौर से सोनकच्छ की ओर आ रही आयसर एमपी 09 जीई 7593 का ब्रेक फैल होने के कारण सड़क किनारे खड़े आयसर में पीछे से जा घुसी। जिससे चालक आशीष पिता लक्ष्मीनारायण्ण परमार 22 वर्ष और क्लीनर मनीष पिता प्रेमनारायण गांधी 28 वर्ष दोनों निवासी सोनकच्छ केबिन में बुरी तरह फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस,108 एम्बुलेंस और टोल टैक्स की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। जिसके बाद के्रेन की सहायता से केबिन में फंसे चालक और क्लीनर को बड़ी मशक्कत क ेबाद निकाला। दोनों की गंभीर घायल हो गए थे। चालक आशीष को टोलटैक्स एम्बुलेंस के पायलट जाकीर भाई और डॉ. सिकंदर खान सामुदायिक अस्पताल लेकर गए। वहीं क्लीनर मनीष को 108 एम्बुलेंस के पायलट मुरलीधर और ईएमटी महेन्द्रसिंह परमार लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दोनों को गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here