दस्तक अभियान घरो घर सेहत की दस्तक
देवास/कांटाफोड़
मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी देवास डॉ एम पी शर्मा के आदेशानुसार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कन्नौद डॉ लोकेश मीणा के निर्देशानुसार आज सोमवार को कांटाफोड़ सेक्टर के डॉ सुनील आस्के ने उपस्वास्थ केंद्र गोदना अंतर्गत ग्राम सिंगोडी में बच्चो को विटामिन ए की अनुपूरण खुराक पिलाकर शुभारम्भ किया । और जानकारी दी उक्त अभियान महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से चलाया जाता है । दस्तक अभियान 19 जुलाई से 19 अगस्त 2021 तक चलाया जाएगा। अभियान कोविड 19 के बचाव व नियंत्रण के लिए शासन की गाइडलाइन अनुसार चलाया जाएगा। सेक्टर सुपरवाइजर देवचंद खत्री ने बताया कि दस्तक अभियान का उद्देश्य समुदाय स्तर पर पांच वर्ष तक के बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों गंभीर कुपोषण, गंभीर अनीमिया, निमोनिया, दस्त, निर्जलीकरण, खतरे के लक्षणों, जन्मजात विकृतियों तथा अन्य बीमारियों की सक्रिय पहचान कर शीघ्र प्रबंधन सुनिश्चित करना है । ताकि बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव व बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, पांच वर्ष से कम उम्र के बीमार गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग व प्रबंधन, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण के लिए ओआरएस व जिंक के उपयोग संबंधित समझाइश व प्रत्येक घर में ओआरएस पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कल्पना पाटिल , डी ई ओ हरीश राठौर , ए एन एम रेखा सौलँकी , आशा सुपरवाइजर सावत्री अलावा , आँगनवाड़ी कार्यकर्ता कृषणा रजावत , साहियिका नानी बाई, पदम नायक ,दिलीप नायक ,रेहमान कुरेशी सहित गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहे