दशमी पर निकला भव्य चल समारोह ।
बरोठा , बाबा रामदेव दशमी पर बरोठा स्थित रामदेव जी मंदिर में लोगों ने पूजन कर चूरमे का भोग लगाया सुबह से ही मंदिर पर भक्तों का तांता लगा रहा । आसपास के क्षेत्र से मन्नत वाले भक्तों द्वारा बाबा को निशाना अर्पित किया गया । ठीक 3:00 बजे धाकड़ युवा ग्रुप जमीदारी मोहल्ला द्वारा गड़ी चौक पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । तत्पश्चात शाम को बाबा का भव्य चल समारोह निकाला गया, जो मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः ठीक रात्रि 12:00 बजे मंदिर प्रांगण पर पहुंचा जहां बाबा की भव्य महा आरती की गई महा आरती के पश्चात बाबा की ज्योत नगर में निकाली गई । उसके पश्चात आठ दिवसीय बाबा के भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया ।