दबंगो ने घर मे घूसकर गरीब दम्पत्ति से की मारपीट, महिला से छेड़छाड़ कर नकद राशि ले भागे

0
137

दबंगो ने घर मे घूसकर गरीब दम्पत्ति से की मारपीट, महिला से छेड़छाड़ कर नकद राशि ले भागे

स्थानीय पुलिस आरोपियों पर नही कर रही कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक को सौंपा आवेदन

देवास। विगत दिनों जिले की हाटपीपल्या तहसील के ग्राम बोरखेड़ा निवासी लखन वर्मा व पत्नी के साथ गांव के कुछ दबंगो ने घर में घूसकर मारपीट करते हुए तोडफ़ोड़ की थी। साथ ही बुरी नियत से छेड़छाड़ की थी। जिसकी शिकायत पुलिस चौकी नेवरी में की गई। लेकिन चौकी प्रभारी मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे है। घटना के चार दिन बाद भी कोई कार्यवाही नही होने पर पीड़िता ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह चावला से मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन सौंपकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित परिवार ने डीआईजी भोपाल, आईजी उज्जैन, एसडीओपी हाटपीपल्या भी आवेदन की कॉपी भेजकर शिकायत की है। 

लखन वर्मा ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई को रात्रि 8 बजे गांव के दबंग जग्गुसिंह, पप्पू सिंह, मानसिंह, जीवन सिंह, गुलाबसिंह ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे घर में घूसकर तोडफ़ोड़ करते हुए मारपीट की व मेरी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की। आरोपियों से अपनी जान बचाने के लिए मेरी पत्नी ने दबंगों की आंखो में मिर्ची उड़ाई। तब जाकर आरोपी घर से भाग गए। आरोपी हमारे घर से कुछ नगद राशि भी ले गए। अगले दिन 19 जुलाई को जब हम रिपोर्ट लिखवाने थाने जा रहे थे तो आरोपियों ने हम पर दबाव बनाते हुए मारपीट की और घर से नही निकलने दिया। कुछ देर बाद मैं और मेरी पत्नी घर के पीछे के दरवाजे से रिपोर्ट लिखवाने हाटपीपल्या थाने गए थे, लेकिन हमारी रिपोर्ट नही लिखी गई और कहा कि नेवरी चौकी पर जाकर रिपोर्ट लिखवाओं। हम जब नेवरी चौकी गए तो चौकी प्रभारी ने हमारा आवेदन तो ले लिया, लेकिन रिपोर्ट नही लिखी व समझौता करने का दबाव बनाने लगे। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा हमारी किसी भी प्रकार की सहायता नही की जा रही है। लखन वर्मा ने आवेदन देकर मांग की है कि मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को जान का खतरा है। इसलिए शीघ्र आरोपियों पर कार्यवाही की जाए एवं हमें सुरक्षा प्रदान की जाए। दबंगों के डर के कारण हम गांव भी नही जा पा रहे है। हम जंगल में रात व्यतीत करने को मजबूर है। इसलिए हमारी सहायता कर दोषियों पर कार्यवाही हो। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here