थाना बागली में अवैध रेत का परिवहन करते हुए आरोपी ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार

0
26
  • थाना बागली में अवैध रेत का परिवहन करते हुए आरोपी ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार
    देवास, ।पुलिस अधीक्षक देवास  पुनीत गहलोद के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना बागली की टीम ने आरोपी रोहित पिता प्रेमसिंह कोरकु उम्र 21 साल निवासी करोंदिया बागली को अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी के विरुद्ध थाना बागली में अपराध क्रमांक 608/24 धारा 303(2) BNS 4/21,3/181,5/180,130(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी रोहित का आपराधिक रिकार्ड देखने पर उसके विरुद्ध थाना बागली के अपराध क्रमांक 607/24 धारा 191(2), 126(2), 115(2),296,351(3),324(4) BNS में भी मामला पजीबद्ध होना पाया गया ।
    आरोपी का विवरण:-
    1. नाम: रोहित पिता प्रेमसिंह उम्र 21 साल निवासी करोंदिया बागली
    आपराधिक रिकार्डः-
    पूर्व मामला: अपराध क्रमांक 607/24 धारा 191(2),126(2),115(2),296,351(3),324(4) BNS
    सराहनीय कार्य:- सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बागली श्रीमती हीना डाबर,सउनि नरेंद्र चौहान,आर. अरुण वर्मा, रोहित,सैनिक विष्णु का सराहनीय योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here