थम्ब मशीन में तकनीकी खराबी के कारण किसानों को नहीं मिल रहा यूरिया..
परेशान किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट आश्वासन न मिलने से किसानों ने किया मंडी के सामने चक्का जाम..
देवास के कृषि उपज मंडी के सामने स्थित एमपी एग्रो के गोडाउन पर किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान काफी देर तक परेशान होते रहे। जिसके बाद किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराया गया। उन्हें 12 बजे अधिकारियों द्वारा खाद देने की बात कही गई थी ,लेकिन 12 बजने के बाद भी अधिकारी नहीं पहुंचे तो किसान आक्रोशित होकर रोड पर आकर चक्का जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक रहे चक्का जाम के दौरान बड़ी संख्या में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई ,इसके बाद अधिकारियों के संदेश के बाद किसानों ने चक्का जाम खोला । वही एमपी एग्रो पर किसानों को यूरिया खाद वितरित की गई । कृषि अधिकारी के मुताबिक थम्ब मशीन खराब होने के चलते किसानों को यूरिया खाद मिलने में परेशानी आ रही है। वही किसानों का कहना है कि उनके पास 5 से 6 पुराने टोकन है फिर भी उन्हें यूरिया खाद नहीं मिल रहा है।