तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर खंती में गिरी बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
598

बरोठा देवास बरोठा नेवरी रोड पर करनवाद से देवास जाते समय एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पलट गई क़ार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार चार पलटी खाई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही कि कार में सवार किसी भी व्यक्ति को खरोज तक नहीं आई कान्हा गोस्वामी एवम् तीन लोग और भी सवार थे किसी को भी चोट नहीं लगी कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया आए दिन इस रोड पर एक्सीडेंट होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं राजनेता किसी का भी ध्यान इस रोड की ओर नहीं है पूर्व की भाजपा सरकार में बनाए गए एमपीआरडीसी के तहत बने रोड में काफी खामियां हैं इस रोड में काफी हद तक भ्रष्टाचार किया गया है ठेकेदार के द्वारा देवास से बरोठा नेवरी तक दर्जनों मोड है लेकिन उन मोड़ पर किसी प्रकार की रेडियम पट्टी एवं संकेतक नहीं लगाए गए हैं एवं बरोठा के अंतर्गत दोनों साइड की नाली निर्माण भी नहीं किया गया है फिर भी जीमेदार लोगो का ध्यान इस ओर नहीं है पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन शासन प्रशासन के आला अधिकारी इस रोड से निकलते हैं लेकिन फिर भी किसी को इस रोड का भ्रष्टाचार किसी को दिखाई नहीं देता हैं समय समय पर मीडिया के माध्यम से इस रोड निर्माण कंपनी के भ्रष्टाचार को उजागर किया गया लेकिन किसी भी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई पूर्व में भी अग्निबाण संवाददाता नितेश नागर के द्वारा रोड पेचवर्क की खबर को उठाया गया था लेकिन ठेकेदार के द्वारा आधा अधूरा पैच वर्क करके आधे काम को बीच में ही छोड़ दिया उसके बाद आज तक किसी प्रकार का काम इस रोड पर नहीं किया गया रोड निर्माण कंपनी के द्वारा 5 साल तक रोड की मरम्मत का कार्य किया जाना चाहिए लेकिन रोड निर्माण कंपनी देवास बरोठा नेवरि रोड की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को इस ओर ध्यान देकर संबंधित ठेकेदार के द्वारा बचा हुआ कार्य पूर्ण करवाना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here