तेंदुआ घुसने की सूचना पर वन परीक्षेत्र देवास के रेस्क्यू दल एवं वन परीक्षेत्र पानीगांव के स्टाफ द्वारा तेंदुए का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

0
191

वन परिक्षेत्र पानी गांव में ग्राम थुरिया तीन टप्पर क्षेत्र में एक टप्पर पर तेंदुआ घुसने की सूचना पर वन परीक्षेत्र देवास के रेस्क्यू दल एवं वन परीक्षेत्र पानीगांव के स्टाफ द्वारा तेंदुए का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया!
ग्राम के धारा सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि उसके खेत के टप्पर में एक तेंदुआ जंगल से आकर बैठा है, ग्रामीण खेत में जाने से डर रहे हैं!
वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान द्वारा बताया गया कि बीट गार्ड इंदर सिंह द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम थुरिया कृषक धारा सिंह के खेत के टप्पर में एक तेंदुआ आकर भूसे के कमरे में बेटा है ,गांव के लोग इकट्ठे हो गए हैं ,खेत में जाने से डर रहे हैं !सूचना पर देवास रेस्क्यू टीम एवं वन क्षेत्र पानी गांव के स्टॉप के संयुक्त अभियान में तेंदुआ को टप्पर में जाल डालकर पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन जाल फाड़ कर भाग गया आगे जाकर सीताराम पटेल के खेत के नाले में जाकर बैठ गया कर्मचारियों द्वारा पीछा कर पुनः जाल मैं फेंक कर तेंदुआ को पकड़ा ,पकड़ने के बाद पिंजरा में बंद कर जंगल में छोड़ा गया! वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा खेत में रात्रि को पानी सिंचाई करते हैं जिसके कारण काफी भय एवं रोष व्याप्त था ग्रामीणों के रोष को देखते हुए तेंदुआ को बगैर ट्रेंकुलाइज किए जाल से जिंदा पकड़ कर पिंजरे में डाला गया ,सरपंच लखन पटेल द्वारा बताया गया कि तेंदुआ रात को एक बछड़े का शिकार कर एक पेड़ के नीचे बैठा था ग्रामीणों को सूचना मिलने पर तेंदुआ को भगाने लगे तेंदुआ काफी संख्या में ग्रामीणों को देखकर भय के मारे टप्पर में आकर चु छुप गया था ,जिसका सफलतापूर्वक रेस्क्यू का कार्य वन परीक्षेत्र अधिकारी पानी गांव डीएस चौहान के निर्देशन में किया गया, रेस्क्यू टीम के दल के टीम में डिप्टी रेंजर रमेश कुमावत ,दिनेश चौधरी ,अंकित मंडलोई एवं राजेंद्र शर्मा तथा वन परीक्षेत्र पानी गांव के डिप्टी रेंजर भंवर सिंह इवने ,उषा रावत, जय नारायण धुर्वे ,विनोद कुमार सिंह ,इंदर सिंह ,अवध नारायण मिश्रा, जुगल किशोर पाटीदार ,धर्मेंद्र जाटव, संतोष पाटीदार ,सचिन मंडलोई, पवन जाट ,फूल सिंह ,सीताराम ,ओम प्रकाश का कार्य सराहनीय रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here