हाटपीपलिया /देवगड पाटीदार समाज धर्मशाला मे दो दिवसीय तहसील अभ्यास वर्ग सम्पन्न
तहसील के करीब 60 किसानो को सँघ की रिति निति हमारे आयाम आँदोलन केसे करना बीटी बीज का विरोध क्यो सँगठन कैसे बडे हमारे रच्नात्मक कार्य हमारे अधिकार बलराम जँयती के विषय जिला अध्यक्ष गोरधन पाटीदार जिला मँत्री रामनिवास केरापा जगदीशजी नागर केदारजी हुकम पटेल ने विस्तार से बताया उद्धानिक विभाग के राकेश जी सोलँकी किरण माँझी ने शाशन योजना बताई म प्र विद्धत कम्पनी के कार्यपालन यँत्री कुन्डल सा. आगामी सिजन की योजना बताई म प्र क्षेत्रीय बैक के अधिकारी ने अपनी योजना बताई इस अवसर पर रणछोड पटेल बहादूर सिह नारायण मँडलोई चम्पालाल मुकाती भगतराम टीकु जी हरिष मँडलोइ गोकुल चोहान भेरुसिह माखन महेश एँव पदाधिकारी व किसान उपस्थित थे