डोल ग्यारस पर किया गांव का भ्रमण ।

0
80

डोल ग्यारस पर किया गांव का भ्रमण ।

बरोठा ग्राम बरोठा मैं डोल ग्यारस पर 6 डोल नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए । गड़ी भवन चौक पर से भगवान कृष्ण का चल समारोह नगर भ्रमण के लिए निकला । भगवान कृष्ण के डोल का नगर वासियों द्वारा पूजन किया गया । डोल नगर के मुख्य मार्गो से होकर चल समारोह के साथ साई मंदिर तलाई घाट पर पहुंच जहां आरती कर प्रसाद वितरण किया गया व भगवान कृष्ण को स्नान कराया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here