डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस लगाएं 151 पोधे
कांटाफोड़-बुधवार को बेकलिया सरकार मंडल के द्वारा डॉ श्यामा मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मंडल के प्रत्येक ग्राम में वृहद रूप से पोधा रोपण कार्यक्रम किया जा है उसी कड़ी में नगर में रोड़ के दिनों ओर वार्ड नंबर 4 से वनवासी राम मंदिर तक नगर में 151 पोधो को लगाकर उनका संवरक्षण करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित करते हुवे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे, जिला महामंत्री पोपेंद्र सिंह बग्गा, मंडल अध्यक्ष सुनील पटेल, सत्यनारायण तिवारी, संतोष चोबे ने संबोधित करते हुवे उनके सिद्धांतों एवं नीतियों के विषय में विस्तार से बताया साथ ही उनके विचारों को पर चलने की बात कही।उन्होंने बताया कि
डाक्टर मुखर्जी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी जनसंघ की स्थापन की गई थी उनके द्वारा कश्मीर को भारत का ही अंग बनाने का प्रयास किया गया था आज उनका सपना साकार हुआ और कश्मीर में भारतीय तिरंगा लहराने लगा।
देश की अखंडता एवं एकता के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुशील पसारी, सुनील राठौर, दिलीप अग्रवाल, आशुतोष पाराशर, शैलेश जायसवाल, कुंदन एस्के, अनिरुद्ध शर्मा, मंसूर ठेकेदार, योगेश पटेल, आदि उपस्थित थे।