डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में खातेगांव जनपद पंचायत मैं ऑपरेशन ढाल के अंतर्गत काम करने वाले वॉलिंटियर्स का स्वागत देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
495

डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में खातेगांव जनपद पंचायत मैं ऑपरेशन ढाल के अंतर्गत काम करने वाले वॉलिंटियर्स का स्वागत

देवास/खातेगांव

खातेगांव डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में खातेगांव जनपद पंचायत मैं ऑपरेशन ढाल के अंतर्गत काम करने वाले वॉलिंटियर्स का स्वागत डालचंद जाट एवं सीईओ टीना परमार के द्वारा किया गया सभी लोगों को प्रशंसा पत्र देकर स्वागत किया गया इस अवसर पर डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन श्री डालचंद जाट जी ने बताया कि कोरोना काल में देश को सेवा देने के लिए तन मन धन से जो इन लोगों ने प्रयास किया है वह अवर्णनीय है एवं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है यह लोग हर परिस्थिति में हर मौके पर समाज की सेवा के लिए आगे रहते हैं और उनका ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मैं भारत सरकार एवं WHO के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस गंभीर आपदा में समाज के लिए अपना अनवरत योगदान देते आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को सम्मानित करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि डाडीया सोशल वेलफेयर सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य देश की अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति की मदद करना है इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश प्रजापति नीरज बना सूरज बाता मुकेश चेबरवल विकी राठोर मोहित जाट महेंद्र धनगर नीरज धनगर पार्थ धनगर धर्मेंद्र राठौर उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here