डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग स्टाफ कर्मियों का प्रशंसा पत्र देकर स्वागत किया गया देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
170

कल डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में खातेगांव के अंदर समाज एवं देश की सुरक्षा में सदैव अग्रणी रहने वाले और कलयुग में भगवान के रूप में डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग स्टाफ कर्मियों का प्रशंसा पत्र देकर स्वागत किया गया इस अवसर पर डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन श्री डालचंद जाट जी ने बताया कि देश की सुरक्षा प्रथम पंक्ति के लोग हैं यह हर परिस्थिति में हर मौके पर समाज की सेवा के लिए आगे रहते हैं और उनका ध्यान रखना हमारा परम कर्तव्य है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मैं भारत सरकार एवं WHO के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस गंभीर आपदा में समाज के लिए अपना अनवरत योगदान देते आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को सम्मानित करना बहुत ही जरूरी है क्योंकि डाडीया सोशल वेलफेयर सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य देश की अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति की मदद करना है इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डॉक्टर जी एस बघेल जी डॉ श्रीमती सी बघेल डॉक्टर लेखराज जी संदीप जी मेहता चंद्रशेखर जी बघेल श्रीमती ज्योति पटेल आनंद जी करपे राजेंद्र जी ब्यास सूरज बाता शुभम जाट मुकेश चेबरवल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here