डबल चौकी थाना बरोठा पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के 15 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

0
451

डबल चौकी थाना बरोठा पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के 15 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

               श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवदयाल सिंह सर के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा सर एवं श्रीमान  अनुविभागीय पुलिस अधिकारी महोदय श्री राकेश व्यास सर के मार्गदर्शन में बरोठा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह मुकाती के नेतृत्व  में 15  साल से फरार स्थाई वारंटी दुर्गेश पिता चौकस पारदी उम्र 50 साल निवासी सिंधी बरोदा थाना खुडैल जिला इंदौर को मुखबीर की सूचना से देवगुराडिया इंदौर  से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।आरोपी को दिनांक 12 जून 2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त कर जिला जेल में दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में कार्यवाहक निरीक्षक चौकी प्रभारी डबलचौकी पतिराम डावरे, प्रधान आरक्षक 418 सुधीर पाठक आरक्षक 529 दिलीप आरक्षक 97 राहुल की अहम भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here