जैन समाज ने विशाल रैली कर दिया ज्ञापन
पी डी एस फूड मांसाहारी सामग्री हटाने की माँग
अशोकनगर– भारत सरकार की मुख्य नीति निर्धारक संस्था नीति आयोग नई दिल्ली दारा पन्दह वर्षीय विजन पी डी एस फ्रूट आईटम्स की सूची में अंडा ,मांस मछली चिकन आदि मांसाहार सामग्री के प्रस्ताव को हटवाने की माँग को लेकर समस्त अहिंसा समाजो ने मुनि पुगंव सुधासागरजी महा राज के आव्हान पर आज सुभाष गंज जैन मन्दिर से विशाल रैली निकल कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन का वाचन करते हुए जैन समाज के मत्री भानू चौधरी ने कहा कि यह धरती मार्यादापुरूषोतम भगवान राम की धरती है यहाँ वुध्द भगवान महावीर जैसे महा पुरुष हुये है इस देश से अहिंसा का सन्देश सारी दुनिया को दिया गया हो वह सरकार दारा सशकिये वितरण प्रणाली के दारा अंडा मछली मांस के वितरण को विजन में समलित करना शर्म की वात है हम ज्ञापन के माध्यम से इसे वापस लेने की माँगकरते है।
घी दूध के देश की सांस्कृतिक पहचान है
मध्यप्रदेशमहा सभा के संयोजक विजयजैन धुर्रा ने कहा कि मुनि पुगंव सुधासागरजी महा राज के आव्हान पर जैन समाज ने अन्य सगंठनो के साथ मिलकर नीति आयोग की घोषणा वापस लेने का निवेदन हम कर रहे हैं हमारे देश की सस्कृति घी दूध गौसेवा का सन्देश देने वाली यहा नारायणश्री कृष्ण गायो को पालकर गोपाल हो गये। इस देश को गांधी जी अहिंसा के वल पर आजादी दिलाई उस देश के शासक वर्ग दारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अंडा मछली मांस के वितरण की वात गलत है भारत कृषि प्रधानदेश है और यहाँ वहूता अनाज का उत्पादन किया जाता हैजो जनता की अर्थव्यवस्था का आधार है ऐसे में मांसहार को सरकार दारा वडवा देना निन्दनीय कदम है आज नगर के समस्त सगंठन जैन समाज विश्व हिन्दू परिषद गायत्रीपरिवार महिला सगंठन थूवोनजी कमेटी सर्व समाज सगंठन सरकार से माँग करते हैं इसे अवलम्व वापिस लिया जाये। ज्ञापन का वाचन भानू चौधरी ने किया ज्ञापन सौंपाने वालो में समाज अध्यक्ष रमेशचौधरी विश्वहिन्दूपरिषद के जिला अध्यक्ष दिनेशमैदपुर प्रतिये महामत्री डॉ दीपक मिश्रा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयकुमार सिघई नीरज मनोरिया कांग्रेस नेता गिरीशअथाईखेड़ा थूवोनजीकमेटी के प्रचार मत्री विजय धुर्रा विहिप नेता रामकुमार चौधरी अशोक रधुवशि आप नेता रीतेश आजाद राहुल एडवोकेट मनीष एपी विवेक जैन राजेश तारई संजय मुडरा सहित सैकड़ों लोगों थे।
शहर भर में निकली रैली महिलाओ ने भी दिऐ ज्ञापन
इसके पहले सुभाष गंज जैन मन्दिर से विशाल रैली आचार्यश्री विद्या सागर जी महाराज दार भगवान महावीर मार्ग गांधी पार्क मिलन तिराह अस्पताल चौराहा इसागड़ रोड़ होते हुए कलेक्टर पहुँची।रास्ते में लोग नारे लगाते अ जा रहे थे और नीति आयोग के प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे शाकाहार अपये नाया जीवन पाये तन मन करता कौन खराब अंडा मछली और शराब अहिंसा के देश में मांसहार नहीं चलेगा।आदि नारे लगाते हुए जा रहे थे वही कतार वद्ध महिलाये भी नारे लगते हुये चल रही थी इस दौरान महिला सगंठनो ने भी अलग से ज्ञापन सौंपे।