जैन मंदिर में चोरी

0
518

जैन तीर्थ मात मोर में बदमाशों का धावा नितेश नागर
बागली :- चापड़ा कन्नौद रोड पर स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ में रात्रि में 8 से 10 लोगों ने धावा बोलकर मंदिर में स्थित भगवान कीc मूर्ति सहित अन्य चांदी के आभूषण ले उड़े चापड़ा से 8 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध जैन तीर्थ शिवपुर मात मोर में रात्रि करीब 2:30 बजे 8 से 10बदमाशों ने धावा बोला और चौकीदार देवीलाल व पुजारी हुकम सी से मारपीट करते हुए मुख्य मंदिर पर स्थित पाश्र्वनाथ भगवान की वर्षों पुरानी मूर्ति और चांदी का 15 किलो वजनी मुकुट चुरा ले गए साथ ही यहां के 2 मंदिरों में रखी दान पेटीयों के ताला तोड़कर उसमें से नकदी ले गए मंदिर से घटना की जानकारी पुलिस को उसी समय दे देने से 10 मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसे देखकर बदमाश मंदिर के पीछे दीवार कूद कर भाग गए घटना की जानकारी मिलते ही बागली पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा जांच के बाद यहां से गई मूर्ति मंदिर के पीछे ही खेत से पुलिस को मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here