जुआ खेलते 8 आरोपियों को दबोचा कांटाफोड़ एवं उदय नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

0
204

जुआ खेलते 8 आरोपियों को दबोचा कांटाफोड़ एवं उदय नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

देवास/कांटाफोड़

13700 रुपए के साथ 7 मोबाइल कीमत 62500 एवं 76200 रुपए किए जब्त

कांटाफोड़ पुलिस थाना अंतर्गतके ग्राम कालापाठा पठार के जंगल में जुआ खेलने की सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवदयाल सिंह कें निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कन्नौद के सूर्यकांत शर्मा एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय राकेश व्यास बागली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ लीला सोलंकी एवं थाना प्रभारी उदय नगर निरीक्षक राजाराम वास्कले की टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर अलग-अलग टीम बनाकर जंगलों में दबिश दी कालापाठा के जंगल में झाड़ियों में जुआ खेलते हुए 8व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा आरोपी गिरिराज गुप्ता निवासी इंदौर ,हरीश पिता चंदूलाल , बिहारी पिता गोपाल चौहान निवासी इंदौर, गजानन बेलगांव ,महेश पिता मोतीलाल जोशी बेड़गांव ,जाबिरक्षशाह पिता शाकिर जाति फकीर, राम प्रसाद पिता सोमाजी चौहान इंदौर, सुनील पिता जग सिंह बावरा कालापाठा जुआ खेलते हुए पकड़ा । कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी लीला सोलंकी कांटा फोड़ ,राजाराम वास्कले ,थाना प्रभारी उदय नगर ,उनी राहुल रावत , उपनिरीक्षक कपिल नरवले ,आरक्षक बालकृष्ण छापे, आरक्षक अमित नहार ,आरक्षक आशीष ,आरक्षक सुरेश ,भूपेंद्र तथा आरक्षक दीपक उदय नगर का स्टॉप दबिश के दौरान मौजूद रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here