जुआरी धाराएं — देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
306

जुआरी धाराएं — मुखबिर की सूचना पर थाने से रवाना होकर पर उप निरी,राकेश बोरासी उप निरी,अजय राजपुत व आरक्षक 426 मनीष आर 653 अंतर सिंह आर,646 हेमेंद्र को लेकर उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे पहुंचे तो कुछ लोग ऑटो रिक्शा स्टैंड के पीछे ताश पत्ते लेकर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा नाम पता पूछते क्रमशः नाम वासीद पिता भय्यू शाह उम्र 27 साल निवासी आनंद नगर देवास दूसरे ने अपना नाम अल्फेज़ पिता अकील खान उम्र 22 साल निवासी आनंद नगर देवास तीसरे ने अपना नाम अफजल पिता अबरार हुसैन उम्र 28 साल निवासी कर्मचारी कॉलोनी बताया आरोपी गणों के कब्जे से कुल 52 ताश के पत्ते कथा 540 रुपए माशरुका जप्त कर थाना वापस आए वापसी पर धारा 13 जुआ एक्ट अपराध क्रमांक 585/ 20 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here