जिले में सहकारी समिति के कर्मचारियों द्वारा जारी हड़ताल समाप्त होने से सहकारी समितियों द्वारा किसान पंजीयन कार्य एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण का कार्य भी प्रारंभ
देवास 16 फरवरी 2021/ आपूर्ति अधिकारी जिला देवास ने बताया कि जिले में सहकारी समिति के कर्मचारी द्वारा जारी हड़ताल समाप्त हो चुकी है । हड़ताल समाप्त होने से सहकारी समितियों द्वारा किसान पंजीयन कार्य एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण का कार्य भी प्रारंभ हो चुका मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2021-22 में गेहूँ पंजीयन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 नियत की गई है । जिले में गतवर्ष अनुसार ही समस्त पंजीयन केन्द्रों एवं कृषि उपज मंडियों में किसान पंजीयन का कार्य किया जा रहा है । किसान घर बैठे स्वयं किसान एप , कियोस्क , ई - उपार्जन एप के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते है । किसानों से अनुरोध है कि कियोस्क एवं स्वयं किसान एप के माध्यम से किये गये त्रुटिपूर्ण पंजीयन में आवश्यक संशोधन निर्धारित समय - सीमा में करवा लें । गतवर्ष के पंजीकृत सभी किसान रकबा एवं बैंक खाते की जानकारी पंजीयन केन्द्रों पर प्रस्तुत कर पंजीयन का नवीनीकरण करवा लें । अतः समर्थन मूल्य पर गेहूँ एवं चना विक्रय करने हेतु सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि , गिरदावरी पोर्टल पर प्रदर्शित रकबा तथा उपरोक्त दस्तावेज सहित शीघ्रातिशीघ्र अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र / किसान एप / कियोस्क / ई - उपार्जन एप के माध्यम से तत्काल कराए ।