जिले में आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ

0
71

जिले में आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ
देवास, 21 मई 2021/ जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचरियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए जिले शासकीय कार्यालयों एवं कलेक्टर कार्यालय देवास में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने-अपने कक्षों में शपथ ली। आतंकवाद विरोधी दिवस की अधिकारी/कर्मचारी अपने अपने कक्ष में ’’हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा से दृढ विश्वास रखते है। तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, समाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडने की भी शपथ लेते है।’’ की शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here