जिला देवास कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
267

जिला देवास कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन
दिनांक 08 अगस्त 2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)
(आज दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक ) (विगत 24 घंटे में )
विवरण संख्या
1 – आज लिये गये सैम्‍पल 448
2 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 543
3 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 10
4 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 533
5 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या 2
6 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 20957
7 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 20526
8 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 470
9 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’ 19848
10 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 2
11 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 406
12 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या 52
13 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 0
14 -आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 195
15 -आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त /रिपोर्ट आना शेष संख्या’ 431
16 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या 12
17 -जिले में अब तक का कोविड-19 पाॅजिटीविटी रेट (प्रतिशत मे) 2.29
18 -जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट (प्रतिशत मे) 86.38
19 -जिले में अब तक की कोविड-19 मोर्टीलिटी रेट (मृत्युदर) (प्रतिशत मे) 2.55
◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) 08 की केसेस जानकारीः-
1 पताः-सदाशिवपुरा,बरोठा,देवास, महिला,उम्र 30 वर्ष
2 पताः-नई आबादी,देवास, पुरूष,उम्र 35 वर्ष
3 पताः-एमजी रोड ,देवास,महिला,उम्र 68 वर्ष
4 पताः-कर्मचारी काॅलोनी,देवास,महिला,उम्र 40 वर्ष
5 पताः-डाॅ.क्वाटरस् ईएसआई कंपाउण्ड,देवास, पुरूष,उम्र 28 वर्ष
6 पताः-विजयागंज मण्डी ,देवास, महिला,उम्र 23 वर्ष
7 पताः-जीवाजीपुरा,देवास, पुरूष,उम्र 30 वर्ष
8 पताः-जीवाजीपुरा,देवास, पुरूष,उम्र 61 वर्ष
◆ कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) 02 केसेस की मृत्यु संबंधित जानकारीः-
1 देवास जिले के निवासी पताः-ग्राम चापडा,बागली, देवास, पुरूष,उम्र 65 वर्ष (इन्दौर मे सैम्पल,कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट 27 जुलाई 2020, डायबिटिज,हाईपरटेंशन संबंधित उपचार येलो.डीसीएचसी सिनर्जी हाॅस्पिटल इन्दौर मे उपचार के दौरान इन्दौर मे मृत्यु -29 जुलाई 2020
2 देवास जिले के निवासी पताः-वर्धमान नगर,सिविल लाईन देवास, पुरूष,उम्र 88 वर्ष (इन्दौर मे सैम्पल,कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट 30 जुलाई 2020, डायबिटिज संबंधित उपचार अपोलो अस्पताल इन्दौर मे उपचार के दौरान इन्दौर मे,मृत्यु -03 अगस्त 2020

                                                   (डॉ एम.पी.शर्मा )    
                                मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी   
                                              जिला-देवास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here