जस्मिया स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना काल में मरीजों का सफल इलाज
चिडावद निप्र बीएमओ डॉ राजेश चौधरी के निर्देशन में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जस्मिया मैं पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती सुधा तिवारी जिन्होंने कोरोना काल में विषम से विषम परिस्थितियों में भी अपने स्तर पर संसाधनों के अभाव में रोगियों को उपचार, इलाज व सेवाएं देकर मरीजों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा, इसी दौरान गत मार्च माह में एक महिला अपने 8 दिन के शिशु को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर आई। उसके पहले महिला अपने बच्चे को एनआईसीसीओ जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने गांव आई थी । उस समय बच्चे का वजन 1.6 किलो था, एवं जांच करने पर बच्चे में पीलिया के लक्षण पाए गए, सी एच ओ तिवारी ने सीएससी पर पदस्थ अधिकारी सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ रामपाल सुनवानिया से चर्चा करने पर ,उन्होंने तुरंत बच्चे को जिला अस्पताल रेफर करने की सलाह दी, किंतु उक्त महिला कोरोना और लाकडाउन के डर से जिला अस्पताल नहीं गई। एएनएम जयश्री बोराडे, आशा कार्यकर्ता टीना मालवीय अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रयास के बाद इस समस्या का समाधान निकालते हुए सी एच ओ सुधा तिवारी ने अपने स्तर पर सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुनवानिया से अनुमति लेकर उपचार करना सुनिश्चित किया, सी एच ओ तिवारी के पति पंकज शर्मा एक इंजीनियर है ,उन्होंने हैलोज़न लाइट की व्यवस्था कर फोटो थैरेपी का इंतजाम किया, तथा निश्चित तापक्रम पर सेट किया, फिर बच्चे को फोटो थैरेपी उपचार दिया गया साथ ही कंगारू मदर केयर स्तनपान पर जोड़ दिया। 3 दिन की निगरानी के पश्चात बच्चा स्वस्थ होने लगा, आज पूरी टीम की निगरानी में सतत मेहनत और
प्रयास के फलस्वरूप 8.600 किलो वज़न के साथ लड़का स्वस्थ है बच्चे के माता-पिता ने पूरी टीम का इस प्रशंसनीय प्रयास के लिए आभार माना। यह जानकारी जस्मिया से स्वास्थ्य कर्मचारी कृष्णमूर्ति शिवहरे ने दी।