जलकर खाक हो गया अहंकार बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचे ।

0
65

जलकर खाक हो गया अहंकार बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचे ।

बरोठा रावण दहन से पहले दशहरा पर्व के उपलक्ष में दशहरा मैदान पर समस्त हिंदू समाज द्वारा शस्त्रों का पूजन किया गया शस्त्रों की पूजा विधि विधान से की गई । तत्पश्चात रावण दहन से पहले 30 मिनट तक आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हुआ रात 8:30 पर रावण दहन हुआ आग लगाते ही सिर्फ 2 मिनट में रावण का दहन हो गया जैसे ही रावण का पुतला जलना शुरू हुआ लोगों ने यह दृश्य अपने मोबाइल में कैद किया बाबा रामदेव जी जन्मोत्सव समिति द्वारा दशहरा मैदान पर रावण दहन का आयोजन किया गया । बड़ी संख्या में लोग रावण दहन का आयोजन देखने पहुंचे रात 8:00 बजे आयोजन की शुरुआत हुई कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबा रामदेव जी जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष सुनील महाजन, राधा किशन महाजन, सुमित महाजन, तेसिंग नागर ,संतोष टकरा दिया, रवि मिश्रा सर लाखन नागर, अशोक नागर, राजेश नागर ,नितेश नागर ,राहुल नागर ,छतर सिंह नागर , ऋतिक नागर ,राजेश पेंटर गोपाल नागर , ऋषि नागर, कार्यक्रम का संचालन भंवर सिंह नागर ने किया व दशहरा पर्व एवं शस्त्र पूजन हिंदू समाज क्यों मनाता है इस पर तेसिंग नागर ने अपना उद्बोधन दिया अंत में आभार जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष सुनील महाजन ने माना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here