जय धरणीधर जय धाकड़ भगवान धरणीधर जन्म उत्सव समिति चालीसा क्षेत्र की बैठक नगर बरोठा में संपन्न हुई । देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
730

जय धरणीधर जय धाकड़
भगवान धरणीधर जन्म उत्सव समिति चालीसा क्षेत्र की बैठक नगर बरोठा में संपन्न हुई ।

बरोठा भगवान धरणीधर जन्म उत्सव समिति चालीसा क्षेत्र की बैठक नगर बरोठा में संपन्न हुई ।जिसमें चालीसा क्षेत्र धाकड़ समाज के सभी वरिष्ठ जन युवा साथी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें सभी ने अपना अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया एवं समाज सुधार के क्षेत्र में कुछ बिंदुओं पर संक्षिप्त टिप्पणी की गई। गत वर्ष 2019-20 का आय एवं व्यय समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष गोपीकृष्ण द्वारा प्रस्तुत किया गया ।वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते हुए सभी क्षेत्र के वरिष्ठ जन एवं युवा साथियों ने निर्णय लिया कि आगामी कार्यक्रम 9 अगस्त 2020 को भगवान बलराम जी की जयंती पर अपने-अपने नगर-ग्राम मैं सादगी पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए भगवान बलराम जी की जयंती अपने नगर ग्राम मुख्यालय एवं मंदिर प्रांगण में मनाए। जिस में मौजूद पूर्व सरपंच निर्भयसिंह जी नागर, कमल जी पटेल, फूलसिंह जी नागर सर ,रमेशचंद्र जागीरदार, कुलदीप जी नागर एडवोकेट, जयंत नागर सरपंच, अमरदीप नागर, अनोप जागीरदार, तेजसिंह नागर, संतोष नागर मैकेनिक, विष्णु नागर (पट्टी वाले) धर्मेंद्र मदन सिंह नागर, गोपीकृष्ण धाकड़, कमल किशोर नागर ,राजेश रामड़िया, धर्मेंद्र काका ,पवन नागर जेसीपी, कमल मोटर वाइंडिंग, जितेंद्र नागर शांति सीड भंवर सिंह नागर वकील एवं बाहर से पधारे पूर्व पार्षद मदन सिंह जी धाकड़ जेतपुरा पूर्व सरपंच,राजेश जी धाकड़ पांदा , पूर्व सरपंच पूनमचंद्रजी भंडारी भाटखेड़ी , जगदीश जी नागर किसान अध्यक्ष , सुनील धाकड़ बिलावली ,अनिल नागर कन्नौद राहुल जी आलरी ,सोनू जलालपुरा ,प्रवीणजी गालोदिया सभी सक्रिय सदस्य गण व धाकड़ समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा साथियों की सर्वामति से समिति का गठन किया गया।
जिसमें
सचिव÷ घनश्याम नागर (अंतिम प्रोफेसर) बरोठा

कोषाध्यक्ष÷ अर्जुन धाकड़ (खेताखेड़ी)

मीडिया प्रभारी ÷विकास धाकड़ (बेलरी)
श्याम धाकड़ (पांदा)
को नियुक्त किया गया। तीनों पदाधिकारीयो को समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा साथियों ने स्वागत एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here