जनपद पंचायतवार आयोजित होने वाले शिविरों के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

0
245

जनपद पंचायतवार आयोजित होने वाले शिविरों के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
देवास, कलेक्टर डॉ. श्रीका न्त पाण्डेय ने राज्य शासन के निर्देशानुसार “जय किसान फसल ऋण माफी योजना” के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंतर्गत समितियों एवं राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा पिंक-1 व पिंक-2 के प्रकरणों के निराकरण हेतु 3 जनवरी से 9 जनवरी 2020 तक जनपद पंचायत वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
जारी आदेश अनुसार विकासखंड खातेगांव में 3 जनवरी 2020 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उपसंचालक उद्यानिकी श्री नीरज सांवरिया को नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एनएस गुर्जर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दिनांक 4 जनवरी 2020 को कन्नौद विकासखंड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आरके वर्मा को नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री आरएस मर्सकोले को सहायक नेाडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दिनांक 6 जनवरी 2020 को विकासखंड देवास में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान को नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री जयसिंह तोमर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दिनांक 7 जनवरी 2020 को सोनकच्छ विकासखंड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मत्स्य उद्योग अधिकारी श्री एसडी नागले को नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी टीआर परिहार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दिनांक 8 जनवरी 2020 को टोंकखुर्द विकासखंड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उपपंजीयक श्री मनोज गुप्ता को नोडल अधिकारी तथा वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री पीएस यादव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। दिनांक 9 जनवरी 2020को बागली विकासखंड में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए उपसंचालक पशु चिकित्सा श्री ओपी त्रिपाठी को नोडल अधिकारी तथा प्रभारी कृषि अधिकारी आरके विश्वकर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here