जंगली जानवरों द्वारा फसलें
बरोठा। समीपस्थ बरोठा के पहाड़ी क्षेत्र से लगी जमीन पीर बरखेड़ा मऊ खेड़ा कालियादेह रतेड़ी बंजारी शुक्रवासा आदि गांव में किसानों की फसलें जंगली जानवरों की कारण नीलगाय सूअर रोजड़ा आवारा पशु जोकि सैकड़ों की तादाद में खड़ी फसल को चकनाचूर कर रहे हैं और किसानों को रात रात चौकीदारी करना पड़ रही है कई पशु हिंसक होने के कारण किसानों को जान का खतरा बना रहता है किसान भाई कड़ी मेहनत से जो फसल पैदा कर रहे हैं उनके सामने बर्बाद हो रही है! अतः किसान संगठित होकर भारतीय किसान संघ के माध्यम से प्रतिनिधि प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या जी, जिला अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, मंत्री सुरेंद्र सिंह बापूजी, तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी, बंसीलाल नागर, रमेश चंद्र नागर, गजराज भगत, राजेश सिलावटिया वीरेंद्र नागर विक्रम सिंह आदि किसान शासन से मांग करते हैं की इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए इन पर गंभीरता से विचार करें और सख्त कदम उठाया जाए इन्हें वन विभाग के सुपुर्द किया जाए तभी हम शहरों में फसल दे पाएंगे, वरना किसान संगठित होकर असहयोग आंदोलन करेगा तभी प्रशासन प्रभावित होगा!
भारतीय किसान संघ बरोठा जिला देवास मध्य प्रदेश के द्वारा चेतावनी दी गई कि जल्द से जल्द समस्या का निरााकर किया जाए अन्यथा। भारतीय किसान संघ को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा