छात्र शिक्षक एवं पालक सम्मेलन का आयोजन

0
490

हाटपीपल्या (निप्र):-मिडिल स्कूल लसूड़िया हातु में आज दिनांक 31,08,2019को छात्र,शिक्षक, पालक सम्मेलन आयोजित किया गया।जिसमें जनप्रतिनिधियों, पालक, व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सहित करीब150 की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कमल सिंह पटेल ने की विशेष अतिथि मैं कृपाल सिंह सेंधव पूर्व सरपंच, मान सिंहजी, बाबूलाल जी,रामेश्वर जी,मुकेश जी,जगन्नाथ जी, के साथ सभी ग्रामीण जन थे।पूर्व शिक्षक श्री राजेन्द्र सिंह यादव का लोकेन्द्र सिंह सेंधव सरपंच प्रतिनिधि ने साल श्री फ़ल भेंट कर समान कर विदाई समारोह किया।कार्यक्रम कि रूप रेखा संचालित कर एवम आभार नवीन पदस्थ शिक्षक श्री हरिशंकर जी पाटीदार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here