छात्रावासों को पुन: खोले जाने का निर्णय विद्यार्थियों के व्यापक हित में- अभाविप
देवास। मध्यप्रदेश में वैश्विक कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद पड़े समस्त शिक्षण संस्थान एवम् छात्रावास को पुन संचालित करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक छात्र हित में लिए निर्णय का अभाविप स्वागत करती है। अभाविप लगातार छात्र हित में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को समय समय पर अवगत कराती है । हाल ही में दिनाक 10-02-2021 को अभाविप देवास द्वारा जिले में बंद पड़े छात्रावासों को पुन संचालित करने हेतु जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर सरकार को अवगत करवाया गया था। अभाविप नगर मंत्री राजवर्धन यादव ने कहा कि आगामी आयोजित होने वाली 10वी-12वी बोर्ड व महाविद्यालयीन परीक्षाओं को देखते हुए छात्रावास शीघ्र प्रारंभ किए जाना यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्र एवम् दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों के हित में है। प्रदेश सरकार द्वारा छात्र हित में लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है । छात्रावास खोले जाने से कॉलेज आने जाने वाले विद्यार्थी अपनी पढ़ाई ठीक प्रकार से कर सकेंगे।