चौधरी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया नितेश नागर पत्रकार

0
371

चौधरी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया

बरोठा :- हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मनोज चौधरी का जन्मदिन 21/9 /2019 शनिवार को हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र बरोठा के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया बरोठा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद जागेश्वर धाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरोठा में मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया इसमें विशेष रूप से बरोठा से विशेष स्तर पर वाहनों के काफिले व ढोल ताशे के साथ बरोठा व आसपास के कार्यकर्ता व मनोज डायमंड मित्र मंडली का काफिला चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचे काफिले के साथ मनोज नागर डायमंड बनेसिंग सिसोदिया भिलाखेड ओम मीणा अरविंद सिसोदिया राहुल नागर देवेन्द्र दरबार मूडला बंटी धाकड़ रजनीश नागर गोविंदा मीणा योगेश नागर विजेंद्र बार अमन नागर और बड़े स्तर पर क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here