चेक पोस्ट पर कोरोना महायोद्धाओं का सम्मान देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
463

चेक पोस्ट पर कोरोना महायोद्धाओं का सम्मान

चिदावद निप्र। कोरोना की इस महाजंग में जो बिना डरे अपना फर्ज निभा रहे है उनका हौसला ओर उत्साह बढ़ाने के लीये समय समय पर इन वीर असली कोरोना महायोद्धाओं का सम्मान व स्वागत किया जा रहा है ।
इस सम्बंध में स्वास्थ्य कर्मचारी कृष्णमूति शिवहरे ने बताया कि इसी कड़ी में मंगलवार को आलरी चेकपोस्ट पर भाजपा नेता जिला प्रतिनिधि एवम स्वास्थ्य समिति जिला अध्यक्ष गौतमसिंह राजपूत वरिष्ट पत्रकार शिवजीराम पटेल ,नन्नू पटेल पत्रकार,के नेतृत्व में वीर योद्धाओं का सम्मान किया गया
सर्वप्रथम सेक्टर मेडीकल आफिसर डॉ. रामपाल सुनवानिया जिनका स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य स्थल पर आमजन को सेवाएं दे रहे है। उनके साथ बी. ई. ई. गोवर्धन सिंह पारसनिया सुपरवाइजर विक्रमसिंह नागर ,कृष्णमूर्ति शिवहरे ,ए एन एम भारती शितोले ,अरुण बैरागी ,एवम सेक्टर की तीनों सी एच ओ डॉ. सुधा तिवारी ,प्रज्ञा शर्मा ,अर्चना बैरागी,का स्वागत व सम्मान किया गया ।इसी प्रकार पुलिस विभाग के एस आई चौकी प्रभारी संजय निगम ,सचिन पटेल ,बबलू पटेल,अरुण रावत,श्यामनारायण अंजना ,ओमप्रकाश चौहान, एवम राजस्व विभाग के आशीष जोशी ,विनोद तंवर,अनुराग यादव,मुकेश यादव,का सम्मान किया गया
इस अवसर पर अपने उदबोदन मे श्री राजपूत ने कहा कि इस कोरोना जंग में आप सभी योद्धा बनकर एक सैनिक की तरह मैदान में डटे हुए हो ।आपकी सेवा से ही हर व्यक्ति ,हर परिवार,गांव ,शहर ,प्रदेश,व देश सुरक्षित है। कठिन परिस्थितियों में देश की कमान आपके हाथ मे है ऐसा माननीय हमारे मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉक डाउन के समय अपने संदेश में कहा है ।मैप आप सभी योद्धाओं का चरण स्पर्श करते हुए मुझे पूरी उम्मीद है कि इस कोरोना को हराकर सबका जीवन सुरक्षित होगा ।
अंत मे आभार कृष्णमूति शिवहरे ने माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here