चुनरी यात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैला

0
292

चुनरी यात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैला

देवास/खातेगांव

अजनास से लेकर खुडगांव होते हुए बागदी संगम बाबा काल भैरव की तपस्या स्थली तक चुनरी यात्रा निकली जो कि सिंगल पीस में बनी हुई चुनरी को लेकर पंद्रह सौ लोगों ने मां नर्मदा को अर्पण किया और बाबा काल भैरव का जय जयकार करते हुए यह यात्रा निकली यह यात्रा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माघ मास शुक्ल पक्ष सप्तमी को सुबह निकाली गई एवं दोपहर बाद मां नर्मदा को अर्पण की गई इस यात्रा की विशेषता यह रही कि इसमें भक्तो के द्वारा चुनरी पकड़कर करीब 20 किलोमीटर लंबा चला गया। जिसके अंदर करीब 95 साल की बुजुर्ग महिला कमलाबाई ने भी पैदल चलकर रिकॉर्ड बनाया श्री प्रयत्न पंचोली जी ने बताया कि इस यात्रा के संयोजक डालचंद जाट एवं प्रभारी श्री अनिल जी जायसवाल थे एवं विशाल भंडारा बागदी संगम में रखा गया था यह यात्रा इसी तरह हर वर्ष माघ मास शुक्ल पक्ष सप्तमी को निकाली जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here