चिलचिलाती धूप में घंटो लाइन में लगे रहते हैं ग्रामीण जन प्रतिनिधियों ने कि व्यवस्था में सुधार की मांग

0
189

चिलचिलाती धूप में घंटो लाइन में लगे रहते हैं ग्रामीण

प्यास लगने पर महिलाओं को होटलों पर जाकर पीना होता है पानी

जन प्रतिनिधियों ने कि व्यवस्था में सुधार की मांग

कांटाफोड़ -द्वारका शर्मा नगर कांटाफोड़ के साथ ही क्षेत्र में लेन देन का एक मात्र साधन बैंक आफ इंडिया जहां की लगभग 20- 25 गांव के लोग प्रतिदिन अपना लेन देन करने आते है आज के समय में किसानों द्वारा अपनी उपज का पैसा बैंक से निकालने के साथ ही वृद्धावस्था पेंसन से लेकर हर तरह के लेन देन के लिए बैंक में ही आना पड़ता है नगर का एक और दुर्भाग्य है कि यहां पर एक ही बैंक है जबकि नगर को एक ओर राष्ट्रीय क्रत बैंक की दरकार है ताकि बैंक में आए दिन लगने वाली भीड़ कम हो जाए इसी बीच नगर की बैंक आफ इंडिया की मनमानी आम बात है ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजाराम यादव एवं कांग्रेस नेता राजेश होलानी ने कहा कि बैंक आफ इंडिया में प्रतिदिन दूर दराज से लोग लेन देन करने आते है मगर प्रतिदिन टोकन के माध्यम से लेन देन का कार्य चल रहा है।जितने लोगों को टोकन एक बार में बट जाती है उतने ही लोग लेन देन कर सकते है लोग परेशान होते रहते है और बैंक से बाहर चिलचिलाती धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते है समुचित पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से विशेषकर महिलाओं व लड़कियों को होटलों पर जाकर पीना होता है पानी बैंक आफ इंडिया क्षेत्र मे एकमात्र बैंक होने से खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।बैंक मे लेनदेन करने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से खाताधारक आते है मगर टोकन नही मिलने के कारण भारी परेशानियों का सामना कर खाली हाथ लोट जाते है। इस संबंध में जब नगर के जन प्रतिनिधियों के द्वारा बैंक मैनेजर से व्यवस्था में सुधार की बात कही तो उनके द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया।इस अवसर पर श्री निवास तिवारी, ब्रज मोहन तिवारी, मुकेश राठौर, गुरमीत भाटिया, किरण रत्नपारखी, महेश बराया, शिव परमार, ललित सोनी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here