चिडावद टीकाकरण महा अभियान में रिकॉर्ड तोड़ 264 लोगों का टीकाकरण

0
99

चिडावद टीकाकरण महा अभियान में रिकॉर्ड तोड़ 264 लोगों का टीकाकरण
चिडावद निप्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चिड़ावद में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 150 का लक्ष्य दिया गया था, जो पार कर रिकॉर्ड तोड़ 264 लोगों का टीकाकरण हुआ। सुबह 9:00 बजे से ही लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह था।
सर्वप्रथम सरपंच रुस्तम सिंह पटेल द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर टीकाकरण कार्य का शुभारंभ हुआ। पश्चात टीकाकरण टीम डॉक्टर इमरान नूरानी, विक्रम सिंह नागर, कृष्णमूर्ति शिवहरे, सी एच ओ प्रज्ञा शर्मा, अर्चना बैरागी, साधना मैडम, एएनएम शशि कला खींची, निर्मला जोझा, वर्षा गहलोत की टीम ने टीकाकरण की शुरुआत करते हुए आखरी समय तक 264 लोगों का टीकाकरण किया। चिडावद मे पहला शिविर होने के कारण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी, पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ताओं ने 60 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र तक पहुंचाया। इस दौरान टीकाकरण स्थल का जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ कैलाश कल्याणी, बीएमओ राजेश चौधरी ने निरीक्षण कर जो कमियां पाई गई, उसे सुधारे जाने के लिए टीम को निर्देश दिए। वैक्सीन डोज कम हो जाने से लोगों में थोड़ी नाराजगी देखी गई। वैक्सीन आने तक लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा। इस प्रकार टीकाकरण अभियान में महिला बाल विकास पर्यवेक्षक राजकुमारी ठाकुर, कल्पना पटेल, सुनीता मालवीय, दयाराम सालोरिया, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बीएलओ, पंचायत सचिव शहीद ग्रामीण जनों का विशेष सराहनीय प्रयास रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here