चार धाम यात्रा के लिए बचाई गई राशि से वितरित की गई कोरोना बचाव सामग्री

0
214

चार धाम यात्रा के लिए बचाई गई राशि से वितरित की गई कोरोना बचाव सामग्री

देवास/ बरोठा. माता की इच्छा थी कि पूरा परिवार एक साथ चार धाम की यात्रा पर जाएं पर माता के निधन से चार धाम की यात्रा के लिए बचाई गई 5 लाख रुपए राशि की कोरोना बचाव सामग्री खरीद कर फ्रंटलाइन वर्कर्स को वितरित की गई। पूर्व मंत्री दीपक जोशी पुत्र भारतीय जनता युवा मोर्चा संभाग संयोजक जयवर्धन जोशी ने अपनी माता विजया जोशी की स्मृति में कोविड-19 मैं सेवा देने फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड -19 से बचाने वाली सामग्री वितरित की गई । जोशी ने बुधवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस थाना, ग्राम पंचायत पहुंच इस कोरोना महामारी में अपनी सेवा दे रहे सभी डॉक्टर्स, नर्स, स्टॉप कर्मचारियों को, थाने के पुलिसकर्मियों को पंचायत के कर्मचारियों वाह सफाई कर्मियों को इस महामारी से बचाव के लिए एन 95 मास्क,डेटोल सेनीटाइजर, गिलोय वटी, ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर, भाप मशीन और पीपी किट वितरित की गई। जोशी ने बताया मेरी माताजी की इच्छा थी कि पूरा जोशी परिवार एक साथ चार धाम की यात्रा करें। इसके लिए माताजी और परिवार के सदस्य रुपए की बचत कर चार धाम यात्रा के लिए इकट्ठा कर रहे थे इसी बीच 4 मई को माताजी का वैश्विक कोरोना महामारी से निधन हो गया । चार धाम यात्रा के लिए बचाए गए करीब 5 लाख रुपय की माताजी की स्मृति में कोरोना महामारी से बचाव की सामग्री खरीदी गई
जिसमे 3000 एन 95 मास्क, 3000 डेटॉल सैनिटाइजर, 2000 गिलोय वटी, 30 ऑक्सीमीटर, 30 नेबुलाइजर, 250 भाप मशीन, 250 पी पी ई किट व 1500 ग्लबज है जिसका वितरण हाटपिपल्या व बागली विधानसभा में आवश्यकतानुसार फ्रंट लाइन कोरोना वर्कर्स, जिसमे डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी व मुक्तिधाम पर सेवा देने वाले को किया जाएगा ताकि वह सुरक्षित तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर जनमानस को लाभ पहुंचा सके। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष पनवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल किशोर नागर, प्रवीण श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, कैलाश प्रजापति, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, दीपक नायक, लाखन पटेल भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू झाला, जिला कार्यालय मंत्री भाजयुमो अखिलेश पवार,भाजयुमो नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नागर आईटी सेल प्रभारी निलेश गोस्वामी मंडल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा, पंकज नागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here