चांदी के पगलीये की स्थापना

0
120

चांदी के पगलीये की स्थापना

देवास/बरोठा

बरोठा बाबा रामदेव जन्मोत्सव समिति एवं बरोठा के समस्त ग्राम वासियों, भक्तों की ओर से बाबा रामदेव जी मंदिर प्रांगण के अंतर्गत चांदी के पगलिये की स्थापना की गई । सुबह से हवन पूजन कर बाबा के पगलीये का बरोठा में नगर भ्रमण करवाया गया । नगर में जगह-जगह बाबा का पगलिये का भव्य स्वागत किया गया । नगर भ्रमण के पश्चात बाबा के पगलीये बाबा रामदेव जी मंदिर में विधि विधान से स्थापित किये गये जिसमें समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा । एवं सात दिवसीय अखंड ज्योत भजन कीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत की गई । सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत में आज बाबा के मंदिर को आकर्षक फूलो की साज सज्जा कर सजाया गया । एवं बाबा को भादवा की दूज के दिन छप्पन भोग का महाप्रसाद चढ़ाया गया । जय बाबा री ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here