चन्द्र केशर नदी पर करोड़ों की लागत से बना ब्रिज कुछ ही वर्षों में क्षति ग्रस्त

0
256

चन्द्र केशर नदी पर करोड़ों की लागत से बना ब्रिज कुछ ही वर्षों में क्षति ग्रस्त
इसी ब्रिज से होकर गुजरती है नर्मदा परिक्रमा की गाड़ियां

कांटाफोड़- द्वारका शर्मा नगर की जीवन दायिनी चंद्र केशर नदी पर चार वर्षों पूर्व करोड़ों की लागत से ब्रिज का निर्माण हुआ मगर देखते ही देखते उसमे दरारे पड़ने लगी और वो क्षति ग्रत हो गया।
शासन की मंशा अनुसार नर्मदा परिक्रमा के हजारों वाहन इसी मार्ग से होकर निकलते हैं जिसके चलते कांटाफोड़ से नाचन मोर सड़क का निर्माण एमपी आरडीसी के माध्यम से ठेकेदार जीबीआर कंपनी के द्वारा किया गया मगर करोड़ों की लागत से निर्मित ब्रिज महज कुछ ही वर्षों में क्षति ग्रस्त होना निर्माण कंपनी पर सवालिया निशान है।जबकि पुराने जमाने में एक बार ब्रिज बनता था तो सो वर्षों तक दारारे तक नहीं आती थी जिसका प्रमाण आजादी से पूर्व अंग्रेज के जमाने के बने कई पुल पुलिया जिन पर आज भी आवागमन जारी है साथ ही चन्द्र केशर नदी पर निर्मित ब्रिज जो कि कांटाफोड़ से उदय नगर को जोड़ते हुवे इंदौर एवं ओम्कारेश्वर को जोड़ता है लगभग डेढ़ माह से आवागमन बंद होने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर के नागरिकों का कहना है ठेकेदार द्वारा इस ब्रिज के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है जिसकी जांच होना चाहिए। अब इस ब्रिज पर फिर से पेच वर्क किया जाकर छत डाली गई है देखना ये है कि अब कितने वर्ष तक ब्रिज चलेगा घटिया निर्माण के चलते ठेकेदारों पर कोई ठोस कार्यवाही होती है नहीं जांचनिय विषय है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here