घटिया सीसी रोड व नाली का निर्माण निर्धारित मानको का नहीं हो रहा उपयोग ।
बरोठा ,बरोठा से सेमलियाचाउ मार्ग निर्माण में ग्राम पंचायत ग्राम आबादी अंतर्गत रोड निर्माण कंपनी के द्वारा सीसी रोड व नाली ,पुलिया का निर्माण किया जा रहा है । जिसमें बरोठा अंतर्गत बनने वाले सीसी रोड नाली व पुलिया निर्माण में निर्धारित मानकों का ध्यान न रखते हुए घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण किया जा रहा है । जानकारी अनुसार अधिकारी की मिली भगत से शासकीय राशि का दुरुपयोग कर मनमाने तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है । सरकारी धनराशि की होली खेली जा रही है उक्त सीसी रोड निर्माण कार्य में सड़क नाली पुलिया की गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए मन माने ढंग से निर्माण कराया जा रहा है । रोड निर्माण में प्लांट से मिक्सर में बने हुए माल के अलावा रोड पर ठेकेदार द्वारा ऊपर से चूरी गिट्टी डलवाई जा रही है, जो इसकी गुणवत्ता को कम कर रही है । इससे यह साबित होता है कि अधिकारी की मिली भगत से ठेकेदार व संबंधी अधिकारी के बीच शुभ लाभ का खेल चल रहा है जब इस संबंध में कार्यपालन यंत्री मनीष मरकाम से चर्चा करना चाहा तो संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर ही निर्माणधीन रोड पर लगाए गए बोर्ड पर गलत नंबर लिखा था ।