ग्राम पंचायत मोरूखेडी मैं 18+ से अधिक उम्र के सभी नागरिकों का शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन किया गया ।

0
249

🔰 दिनांक 26/6/2021 को जनपद पंचायत देवास की द्वितीय पंचायत मोरूखेडी में कोविड-19 वैक्सीनेशन अंतर्गत ग्राम मोरूखेडी में 18+ से अधिक उम्र के सभी नागरिकों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया जिसमें जनपद पंचायत देवास के मुख्य का. पा . अधिकारी मुुुकेश जोसी, नायब तहसीलदार सुश्री दर्शनी मैडम, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ धर्मेंद्र चौधरी एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ संजीव पाटीदार, जगदीश चौधरी, CHO दिपा यादव एवम मुकेश कुशवाह , MPW मोहन टकरावदिया, ANM वंदना , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स एवं ग्राम पंचायत के प्रधान माया सुभाष पटेल, सचिव , सहायक , पटवारी एवं सभी की भागीदारी रही | यह जनभागीदारी और स्वास्थ्य टीम के प्रति पूर्ण विश्वास से ही संभव हुआ है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here