ग्राम छोटी चूरलाय में खेत दिवस आयेजन, कई गांवों के कृषकों ने लिया हिस्सा

0
464

ग्राम छोटी चूरलाय में खेत दिवस आयेजन, कई गांवों के लिए कृषकों ने लिया हिस्सा

देवास। जिले के ग्राम छोटी चुरलाई में कृभको द्वारा प्रगतीशील कृषक धर्मेन्द्र सिंह राजपुत के खेत पर चना फसल एवं तरल उर्वरक प्रदशन प्रक्षेत्र पर खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृभको के वरि. क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के.गुप्ता द्वारा कृभको तरल जैव उर्वरक, कम्पोष्ट खाद के उपयोग व लाभ के बारे में कृषको को जानाकरी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र देवास से पधारे कृषि वैज्ञानिक डॉ. महेन्द्र सिंह ने जैव खाद, कार्यनीक खाद जैसे कम लागत वाले आर्गेनीक उत्पादो का उपयोग कर लागत कम करने एवं उत्पादन बढाने की तकनीकी से किसानो को अवगत करवाया। साथ ही किसानो को कृषि में विविधता बढ़ाने पर जोर दिया जाय जिसमें मुर्गी पालन, बकरी पालन, फलो एवं सब्जीयो की खेती आदि सहायक कृषि व्यवसायो को अपनाने की सलाह दी। कृषि विभाग देवास से पधारे अनुविभागीय अधिकारी जे.एस. ठाकुर ने मृदा परीक्षण, मृदा स्वास्थ कार्ड, एकीकृत खाद प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी क्षेत्र के कृषको को दी। भूमि संरक्षण अधिकारी देवास डॉ. मो. अब्बास ने किसानो को खेती से संबंधित किसी भी नई फसल, नई तकनीकी का सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर ही अपनाने को कहा। साथ ही साथ खेती में लगने वाली अत्यधिक लागत को तकनीकी का बेहतर समावेश कर कम करने को कहा गया। कार्यक्रम में श्री जे.एस. तोमर, एस. ए.डी.ओ. देवास, श्री सोलंकी जी उप परियोजना संचालक आत्मा देवास, क्षेत्र के ग्रा.कृ.वि. अधिकारी राणाजी, जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र रजतप्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष जगदीश चौधरी, बरोठा थाना से कपिल नरवले, विद्युत मण्डल से परमानंद लहेट, वनविभाग हेमराज, भौंरासा थाना से जाट सा., जोजन सिंह राजपूत, प्रहलाद सिंह आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत युवा कृषक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत की पुत्री कृषिक राजपूत ने किया। उक्त आयोजन में बड़ी चूरलाय, भारखेड़ी, धारूखेड़ी, पतथर गुराडिय़ा, मोरखेड़ी, बरोठा, जलोदिया सहित क्षेत्र के 170 उन्नतशील कृषकों ने भाग लिया। संचालन एवं आभार जी.पी.शर्मा वरि. प्रबंधक विपणन कृभको देवास ने किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here