ग्रामीण क्षेत्र से भोपाल में mbbs कर रहे बच्चों ने वेक्सिनेशन कराकर युवाओं को दिया संदेश
कांटाफोड़- ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं निकलती और निखारती भी है आज के दौर में जहां बच्चे सुविधाओं की कमी से झुझ कर बीच में ही पढ़ाई बंद कर देते हैं मगर कुछ संघर्ष के बाद भी आगे बड़ कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते है उन्हीं में से दो बच्चे आज वैक्सीनेशन के केंद्र पर पहुंचे जो की दुरस्त आदिवासी ग्राम बैरागडा के लोकेश पिता रणछोड़ किराडे एवं प्रिया पिता रणछोड़ किराडे भोपाल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उन्होंने वैक्सीन लगवाकर उपस्थित युवाओं से आह्वान करते हुवे कहा कि समस्त युवा वर्ग आगे आए और अपने क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि कोरोना से बचाव का एक ही उपाय है वैक्सीन का लक्ष्य 100 प्रतिशत करना तभी कोरोना जैसी महामारी से हमारा देश जल्द से जल्द मुक्त होगा। वैक्सीन केंद्र पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे, मंडल महामंत्री संतोष चोबे, सुशील पसारी ने दोनों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।सोमवार को तहसीलदार डाक्टर प्रियंका चौरसिया ने वेक्सनेशन केंद्र का निरीक्षण किया इस अवसर पर युवाओं के साथ ही प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र का स्टाफ उपस्थित था।