ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणों के द्वारा कोरोनो योद्धाओं का किया गया स्वागत देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
309

ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणों के द्वारा कोरोनो योद्धाओं का किया गया स्वागत

देवास/टोंकखुर्द

टोकखुर्द ग्रामीण मंडल के ग्राम बालोन में पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कोरेना कर्म वीरो का स्वागत अभिनंदन किया गया और हौसला अफजाई की गई एवं उन से निवेदन किया गया कि जब भी आपको इस संकट की घड़ी में किसी भी प्रकार के सहयोग की जरूरत पड़े तो भाजपा मंडल टोकखुद ग्रामीण सहयोग के लिए तत्पर है इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रतन लाल राठौर कमल पटेल जमुनिया वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सिंह कराड़ा मोर्चा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाई लोकेंद्र भाटी जितेन्द्र पटेल कैलाश जी दांगी राहुल व्यास जी सरपंच धर्मेंद्र यादव धीरज सिंह राजपूत भयागांव नाथू सिंह गुर्जर भगवान सिंह गुर्जर नागपंचलाना युवा नेता श्याम गुर्जर उपडी दांगी निरंजन दांगी कपिल पाटीदार युवा नेता लाखन कराड़ा घरणखेडी तूफान राठौड़ जितेन पाटीदार देव गुर्जर नरेन्द्र पाटीदार बालोन आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा मंडल महामंत्री भाई माखन सिंह गुर्जर भिलखेडी ने किया आभार डॉ अशोक मालवीय ने माना इस अवसर पर आपका अपना नरेन्द्र माखन सिंह पाटीदार भाजपा मंडल अध्यक्ष टोकखुद ग्रामीण भी उपस्थित था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here