गौशाला की चरनोई भूमि पर कंजरों ने किया अतिक्रमण, ग्रामीणों ने एसपी को दिया आवेदन

0
21

गौशाला की चरनोई भूमि पर कंजरों ने किया अतिक्रमण, ग्रामीणों ने एसपी को दिया आवेदन
देवास।
 जिले के ग्राम नेवरी में स्थित शासकीय गौशाला की चरनोई भूमि व समिति की निजी भूमि पर वहां के कंजरों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीणजन व गौशाला समिति के सदस्य सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी से मुलाकात कर आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया कि ग्राम नेवरी में करीब 10 वर्ष पुरानी शासकीय गौशाला संचालित है। जिस की चरनोई भूमि पर वहां के कंजर सतीष, मिलन, वास्तेसिंह (वन विभाग चौकीदार), धरमराज, उमेश सभी निवासी धानीघाटी नेवरी ने 21 नवम्बर 2024 को शासकीय गौशाला की बाउंड्री तोडकर बीचोबीच जेसीबी से नाली खोद दी। इस पूरे कार्य में जेसीबी मालिक चुन्नीलाल ठेकेदार निवासी मानकुण्ड का भी सहयोग रहा। समिति के लोगों ने इसकी शिकायत हाटपीपल्या थाना प्रभारी से आवेदन देकर की, लेकिन थाना प्रभारी ने मामले में नेवरी पुलिस चौकी पर समिति के सदस्यों को बुलाया और आश्वासन दिया कि हम आपराधिक कंजरों पर जिलाबदर की कार्यवाही करेंगे तथा गौशाला की चरनोई भूमि पर पुन: बाउण्ड्रीवाल निर्माण व खम्भे मौके पर रहकर करवाऊंगा। लेकिन पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही अब तक नही की गई तथा कहा गया कि यह मामला तहसीलदार हाटपीपल्या का है, समिति वहां आवेदन करे। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही नही होने से गौशाला समिति के लोगों गौशाला संचालन में कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है। पीड़ित गौशाला के समिति सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि गौशाला के सफल संचालन में हमारा सहयोग कर अपराधिक लोगों पर कार्यवाही की जाए। इस दौरान गौशाला समिति के सोनू उपाध्याय, धीरेन्द्र चौधरी, संतोष पाटीदार, गणेश पाटीदार, जनपद सदस्य देवेन्द्र रघुवंशी, घनश्याम कारपेंटर, निलेश पांचाल, कैलाश पाटीदार, संतोष गोस्वामी, अनोखीलाल शर्मा, पवन प्रजापत, चंदर गिरी गोस्वामी, शंकर राजपूत, राजेश पाटीदार सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here