गेहूं तुलाई केंद्र पर बारिश से हुआ गेहूं गिला
देवास/बरोठा
बरोठा में शासन प्रशासन के द्वारा कृषि उपज मण्डी में गेहूं तुलई केंद्र बनाया गया है जहां पर कई दिनों से तूलाई का कार्य चल रहा है सोमवार शाम करीब 5:00 बजे तेज हवा आंधी के साथ बारिश हुई जिससे समर्थन मूल्य पर खरीदा हुआ गेहूं गीला हो गया जब गिले गेहूं के बारे में सोसाइटी सेकटरी दुबे जी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि अचानक बारिश होने के कारण लगभग 10% माल गीला हो गया है बाहर अनुमानित लगभग 200 बोरे माल पड़ा हुआ है जिसमें से 10 परसेंट माल गीला होने के कारण खराब हो गया है वहीं दूसरी ओर सैकड़ों ट्राली किसानों की भी खड़ी है जिसके टोकन सोसाइटी कर्मचारियों के द्वारा वितरित कर दिए गए हैं जब इस संबंध में दुबे जी से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि जो माल खरीद के रखा है उसका यदि परिवहन हो जाता है तो हम पुनः किसानों की उपज खरीदी का कार्य शुरू कर देंगे और यदि कल माल का परिवहन नहीं हुआ तो हम माल नहीं खरीद पाएंगे ऐसे में किसान अपना माल कहां लेकर जाएगा जहां प्रकृति ने एकदम अपना रुख परिवर्तन कर बे मौसम बारिश हुई हैं उसको देखते हुए किसान बहुत चिंतित हैं